Thursday , November 14 2024

उत्तराखंड पहुंचे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत

फर्क इंडिया 

डेस्क. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं। जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का सीएम धामी ने स्वागत किया। पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पौधरोपण किया इसके बाद वह मन्न की बात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋषिकुल के ऑडिटोरियम पहुंचे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ऋषिकुल के ऑडिटोरियम में सीएम धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सांसदों व विधायकों के साथ पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुन रहे हैं। यहां से वह देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. उसके बाद बीजेपी अध्यक्ष बीजेपी कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। यहां वह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. फिर वह शाम को हरकी पौड़ी पर गंगा आरती में प्रतिभाग करेंगे।