फर्क इंडिया
डेस्क. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर जमी बैठी ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. हालांकि ‘ड्रीम गर्ल 2’ की ‘पूजा’ ने दर्शकों के दिलों के टेलीफोन बजा दिए और इसी के साथ इस फिल्म का जादू भी बॉक्स ऑफिस पर चल गया। ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा और इसने 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन भी कर लिया। चलिए यहां जानते हैं आयुष्मा खुराना की लेटेस्ट रिलीज फिल्म का मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रह सकता है?
‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर पूजा के किरदार में धमाल मचा दिया है। इस कॉमेडी एंटरटेनर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ इसकी ओपनिंग भी शानदार रही. वहीं शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त तेजी आई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
शनिवार को फिल्म की कमाई में 31.15 फीसदी की तेजी आई और इसने 14.02 का कलेक्शन किया
रविवार को ‘ड्रीम गर्ल 2’ के कलेक्शन में 14.12 फीसदी का इजाफा देखा गया और इसकी कमाई 16 करोड़ रही.
वहीं अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के चौथे दिन यानी मडे की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबकि ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज के चौथे दिन 5 करोड़ रुपयों की कमाई कर सकती है।
इसके बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ की चार दिनों की कुल कमाई 45.71 करोड़ रुपये हो जाएगी.
50 करोड़ के बेंचमार्क से चंद कदम दूर है ‘ड्रीम गर्ल 2’
‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है। फिल्म की कमाई में रविवार के मुकाबले वीकडेज होने की वजह से सोमवार को बेशक गिरावट दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल होन से चंद कदम ही दूर रह गई है। इसी के साथ काफी समय बाद आयुष्मान खुराना को राहत की सांस मिली है। दरअसल इससे पहले एक्टर की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं।