Tuesday , December 26 2023

जीएसवीएम कानपुर की टीम रही विजेता,केजीएमयू में हुई उत्तर प्रदेश की रुमेटॉलोजी की राज्यस्तरीय क्वीज

लखनऊ ।। केजीएमयू में इंडियन रुमेटॉलोजी एसोसिएशन द्वारा संचालित एस डी देवधर क्वीज प्रतियोगिता ९ सितंबर को कराई गई । इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से १६ मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ,पहले स्क्रीनिंग राउंड कराने के बाद, अपोलो हॉस्पिटल, जीएसवीएम कानपुर , एअर फोर्स हॉस्पिटल कानपुर , हिंद इंस्टीट्यूट बाराबंकी और केजीएमयू में प्रमुख मुकाबला हुआ , जीएसवीएम कानपुर की टीम ने अपनी बढ़त बनाते हुए प्रतियोगिता को बड़े अंको से जीता। क्वीज का मुख्य परीक्षण गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ कुणाल चांदवार और डॉ क्रिती किशोर इन्होंने किया , डॉ दिग्विजय एकबोटे और डॉ रूपल प्रसाद इन्होंने प्रतियोगिता को संचालित करने में विशेष सहकार्य किया। राज्यस्तरीय क्वीज प्रतियोगिता के बाद और एक उत्तर भारत का क्षेत्रीय राउंड एम्स नई दिल्ली में १ अक्टूबर को होगा। फाइनल राउंड का मुकाबला इस साल नवंबर में हैदराबाद में होने वाले इंडियन रुमेटॉलोजी एसोसिएशन के नेशनल कांफ्रेंस के दौरान होगा