Friday , January 12 2024

लखनऊ समेत प्रदेश में कई जिलों में तूफानी बारिश

लखनऊ। पश्चिमी विक्षोभ व पुरवा हवाओं के टकराने से लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाके तूफानी बारिश की चपेट में आ गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार को भारी बारिश का दौर जारी था। रविवार की रात लखनऊ समेत अन्य इलाकों में भी मानसून की सक्रियता बढ़ी और देखते ही देखते जोरदार बारिश, तूफान का दौर जो शुरू हुआ वह सोमवार को भी जारी रहा।फिलहाल बारिश की तीव्रता जारी रहने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। प्रदेश के कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट, कुछ को आरेन्ज अलर्ट और कुछ को येलो अलर्ट जारी किया है।लखनऊ में सुबह साढ़े आठ बजे तक रविवार को 94 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

जबकि मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में 150मिमी से अधिक बरसात हुई।कहां-कहां कितना खतरागोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बराबंकी, व आसपास के लिए रेड अलर्ट।बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, हरदोई, लखनऊ व आसपास के लिए इलाकों में ऑरेंज अलर्टसंत कबीरनगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के लिए येलो अलर्ट जारी।