
लखनऊ।। कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पूरी दमदारी से लड़ा जाएगा।इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने प्रकोष्ठ के पदाधिकारी से कहा कि हर बूथ पर अपने स्तर पर तैयारी रखें। वह सोमवार को प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए रणनीति तैयार की जाए। संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर सचेत किया जाए। बैठक को दिनेश सिंह, शिव पांडे, केशव वर्मा, विजय चंचल, आर0पी0 त्रिपाठी, राम किशोर कमल, मिश्री लाल गंगवार, गंगा सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal