उत्तर प्रदेश ।। कानून व्यवस्था व विकास एजेंडा के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र को अवश्य पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की मंशा और जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करें और विकास कार्य में गति प्रदान करें। सरकार की मंशा है, हर गरीब तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे ।
उपमुख्यमंत्री ने बैठक में विभागवार विकास कार्यक्रमों एवं संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजना जमीन पर उतर रही है, सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। पीएम स्वयं निधि योजना के अंतर्गत अच्छे कार्य करने के निर्देश दिए। विशेष प्रयास करें। उपमुख्यमंत्री ने पांच समूह सखी कुसुम, रजनी, विमला, रजनीकांत, ममता को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण ग्रामीण के तीन लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया ।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी, राज्य मंत्री केपी मलिक, सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, सत्येंद्र सिसोदिया, विधायक योगेश धामा, D.M. जितेंद्र प्रताप सिंह, वेदपाल उपाध्याय, अशोक नागर, ASP मनीष मिश्रा, ADM पंकज कुमार, CDO हरेंद्र सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।