पिछले एक सप्ताह से लखनऊ में रोजाना औसतन डेंगू के लगभग 25 नए मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी शहर में आखिरी बारिश 2 अक्टूबर को हुई, जो मच्छरों के प्रजनन का मुख्य स्रोत थी। डॉ. पी.के. ने कहा कि बारिश रुके हुए पानी वाले स्थानों को जन्म देती है, जो मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल है। चूंकि आखिरी बारिश अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई थी, हम उम्मीद कर सकते हैं कि मच्छर 20 अक्टूबर के बाद अपना जीवन-चक्र पूरा कर लेंगे, जिसके बाद डेंगू के मामले भी कम हो जाएंगे।
शनिवार को डेंगू के 35 नए मामले सामने आए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को डेंगू के 35 नए मामले सामने आए, जिनमें अलीगंज, चंदर नगर, चिनहट, चौक और एनके रोड से 4-4, इंदिरा नगर से 5 और कैसरबाग से 3 मामले शामिल हैं। शुक्रवार को डेंगू के 34 नए मामले सामने आए। विशेषज्ञों ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक बचाव ही सुरक्षित रहने का सबसे अच्छा तरीका है।