घटना के बाद हुए पैमाइश में खलिहान नवीन परती वन और मानस इंटर कालेज की भूमि पर अवैध निर्माण व कब्जा पाया गया। रुद्रपुर तहसीलदार कोर्ट में उप्र राजस्व संहिता 2006 की धारा-67 के तहत बेदखल करने के पांच वाद दाखिल किए गए जिसमें प्रेमचंद के पिता रामभवन के विरुद्ध तीन चाचा परमहंस यादव व गोरख यादव के विरुद्ध एक-एक वाद शामिल है।
सामूहिक नरसंहार के तीन आरोपितों को अवैध कब्जा से बेदखल करने की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं। सत्यप्रकाश दुबे के पुत्र देवेश दुबे की ओर से सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है तो दूसरी तरफ प्रेमचंद के परिवार के सदस्य बचाव का रास्ता खोज रहे हैं।
रुद्रपुर के फतेहपुर के अभयपुर टोले के रहने वाले जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रेमचंद यादव व उसके स्वजन ने खलिहान, नवीन परती, वन व मानस इंटर कालेज की भूमि पर अवैध निर्माण कराया है। लेहड़ा टोले के रहने वाले सत्यप्रकाश दुबे ने अवैध कब्जा की शिकायतें शासन-प्रशासन से की थी। सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने से तहसील प्रशासन परहेज कर रहा था।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal