नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सोमवार को कोर्ट से एक और राहत मिली है। इसके तहत कोर्ट ने तेजस्वी को विदेश जाने की अनुमति दे दी है। तेजस्वी यादव ने कोर्ट से 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक के लिए इस यात्रा पर जाने की इजाजत मांगी थी।
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से आधिकारिक यात्रा पर जापान जाने की अनुमति मांगी थी। तेजस्वी यादव ने कोर्ट से 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक के लिए इस यात्रा पर जाने की इजाजत मांगी थी।
इससे पहले सोमवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले को लेकर कोर्ट में हुई सुनवाई में लालू परिवार को दो बड़ी राहत मिली हैं। पहली तो लालू यादव परिवार को सुनवाई के लिए कोर्ट में स्वयं उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। इसके बाद दूसरी राहत देते हुए कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख दो नवंबर दे दी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal