रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राजसमंद और नाथद्वारा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राजनाथ सिंह राजसमंद से पार्टी प्रत्याशी दीप्ती माहेश्वरी और नाथद्वारा से दल के उम्मीदवार प्रत्याशी कुंवर विश्वराज सिंह की नामांकन सभा में शामिल होने के लिए एक दिवसीय प्रवास पर आज राजसमंद और नाथद्वारा जाएंगे।
बयान के मुताबिक, इस दौरान वे नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना में भी भाग लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, रक्षा मंत्री सिंह शुक्रवार को विमान से उदयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से वे हेलीकॉप्टर से राजसमंद के लिए रवाना होंगे।
इसके बाद वे दोपहर करीब एक बजे राजसमंद बस स्टैंड पर भाजपा प्रत्याशी दीप्ती माहेश्वरी की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नाथद्वारा के रसाला चौक पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कुंवर विश्वराज सिंह की नामांकन रैली को संबोधित करेंगे।