Friday , November 29 2024

अयोध्या : निर्माण समिति के अध्यक्ष ने जन्मभूमि पथ का किया निरीक्षण

राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक में सोमवार को समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने जन्मभूमि पथ का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जन्मभूमि पथ पर चल रहे विकास कार्यों में देरी पर  नाराजगी जताई।

उन्होंने दिसंबर से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात जन्मभूमि परिसर स्थित विश्वामित्र आश्रम में दूसरे दिन की बैठक शुरू होगी।

बैठक में कार्यदायी संस्था के इंजीनियर और अधिकारियों के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।