Saturday , December 23 2023

टुस्को लिमिटेड, लखनऊ द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023” के तहत “साइबर स्वच्छता एवं सुरक्षा पर कार्यशाला” एवं “वाह्य विशेषज्ञ द्वारा निवारक सतर्कता पर व्याख्यान

टुस्को लिमिटेड, लखनऊ द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023” के तहत “साइबर स्वच्छता एवं सुरक्षा पर कार्यशाला” एवं “वाह्य विशेषज्ञ द्वारा निवारक सतर्कता पर व्याख्यान”

 

आज दिनांक 6 नवंबर 2023 सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के अंतर्गत लखनऊ स्थित टुस्को लिमिटेड, के कार्यालय में “साइबर स्वच्छता एवं सुरक्षा पर कार्यशाला एवं वाह्य विशेषज्ञ द्वारा निवारक सतर्कता पर व्याख्यान पर प्रतिभूति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्मिकों को साइबर स्वच्छता एवं सुरक्षा तथा निवारक सतर्कता पर व्याख्यान से अवगत कराया।

जिसमे इन सबकी जानकारी प्रदान की गई।

• साइबर स्वच्छता के विषय पर जानकारी

• साइबर सुरक्षा कार्यशाला कैसे संचालित करें

साइबर सुरक्षा के उपाय

निवारक सतर्कता

•क्यूँ जरूरी है और इसको कैसे रोके और भी महत्वपूर्ण तथ्यों पर व्याख्या की गई।

टुस्को लिमिटेड, लखनऊ “साइबर स्वच्छता एवं सुरक्षा पर कार्यशाला के कार्यक्रम में समलित कार्मिक

सयंज वर्मा द्वारा निवारक सतर्कता पर व्याख्यान करते हुए एवं टुस्को लिमिटेड, लखनऊ के कार्मिक कार्यक्रम में संमलित हुए सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक  धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला ने बताया उक्त कार्यक्रम में  मनोज सरदाना मुख्य कार्यपालक अधिकारी टुस्को लिमिटेड, लखनऊ के द्वारा समस्त अधिकारीयों/कर्मचारियों को “साइबर स्वच्छता एवं सुरक्षा पर कार्यशाला एवं वाह्य विशेषज्ञ द्वारा निवारक सतर्कता पर व्याख्यान’ के पश्चात महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया।

इस अवसर पर श्री अनिल बडोनी अपर महाप्रबंधक (सौर विभाग), श्री मृदुल दुबे उप महाप्रबंधक (वित्त विभाग), श्री धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता विभाग), श्री शशांक लाल प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशा०) एवं समस्त कर्मीक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे श्री मनोज सरदाना मुख्य कार्यपालक अधिकारी दुस्को लिमिटेड, लखनऊ के द्वारा विभिन्न विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के अंतर्गत कार्यक्रमों का संचालन श्री धीरेन्द्र प्रसाद

गैरोला, वरिष्ठ प्रबंधक सतर्कता विभाग के द्वारा किया गया।