Monday , December 25 2023

ऑस्‍ट्रेलिया ने अफगानिस्‍तान को 19 गेंदें शेष रहते मात दी

ग्‍लेन मैक्‍सवेल (201*) ने क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेलकर मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया को अफगानिस्‍तान पर शानदार जीत दिलाई। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने तूफानी पारी खेली और कप्‍तान पैट कमिंस के साथ मिलकर साझेदारी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया। याद दिला दें कि वर्ल्‍ड कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की की।

पार्टनरशिप का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

पता हो कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्‍के की मदद से नाबाद 201 रन बनाए। वहीं, पैट कमिंस ने 68 गेंदों में एक चौके की मदद से 12 रन बनाए। इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी हुई। मैक्‍सवेल और कमिंस ने वनडे क्रिकेट में आठवें विकेट के लिए पार्टनरशिप का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले आठवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड जस्टिन कैंप और एंड्रयू हॉल के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2006 में केपटाउन में 138* रन की साझेदारी की थी। वनडे क्रिकेट में सातवें विकेट या नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी मैक्‍सवेल-कमिंस की जोड़ी के नाम हुआ।

बटलर का रिकॉर्ड टूटा

बता दें कि वनडे प्रारूप में सातवें या निचले क्रम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी ग्‍लेन मैक्‍सवेल और पैट कमिंस के नाम दर्ज हुआ। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के जोस बटलर व आदिल राशिद के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2015 में बर्मिंघम में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 177 रन की साझेदारी की थी। बांग्‍लादेश के अफीफ हुसैन और मेहदी हसन मिराज ने 2022 में चट्टोग्राम में 174* रन की साझेदारी की थी। यह जोड़ी सातवें या नीचे बल्‍लेबाजी करने वाली जोड़‍ियों में तीसरे स्‍थान पर खिसक गई है। न्‍यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने 2023 में हैदराबाद में भारत के खिलाफ 162 रन की साझेदारी की थी।

सातवें या नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  • 201* – ग्‍लेन मैक्‍सवेल और पैट कमिंस (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्‍तान, मुंबई, 2023*
  • 177 – जोस बटलर और आदिल राशिद (इंग्‍लैंड) बनाम न्‍यूजीलैंड, बर्मिंघम, 2015
  • 174* – अफीफ हुसैन और मेहदी हसन मिराज (बांग्‍लादेश) , चट्टोग्राम, 2022
  • 162 – माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर (न्‍यूजीलैंड) बनाम भारत, हैदराबाद, 2023