धनतेरस से पहले घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में 250 रुपये की गिरावट आई है। चांदी भी सस्ती होकर 75,000 रुपये के नीचे आ गई है। दरअसल, वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में नरमी से मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 250 रुपये सस्ता होकर 61,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। चांदी भी 650 रुपये सस्ती होकर 74,550 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इसका असर घरेलू बाजारों में भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दिखा और दिल्ली में सोना 250 रुपये टूट गया। यह गिरावट कई कारोबारी सत्रों से जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोरी के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी गिरावट के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal