समुद्री डाकुओं द्वारा माल्टा ध्वज वाले मालवाहक जहाज के अपहरण के बाद भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री डकैती रोधी मिशन को बढ़ाने के लिए अदन की खाड़ी में दूसरा पोत तैनात किया है।
अधिकारियों ने कहा कि नौसेना के पास अब इस क्षेत्र में गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता हैं। 14 दिसंबर को माल्टा ध्वज वाले अपहृत जहाज एमवी रुएन से मदद के लिए कॉल मिलने के बाद नौसेना ने तुरंत प्रतिक्रिया दी थी।
नौसेना के युद्धपोत आइएनएस कोच्ची ने अरब सागर में समुद्री लुटेरों द्वारा हाईजैक किए गए जहाज को रेस्क्यू किया गया था। माल्टा के इस जहाज में चालक दल के 18 सदस्य सवार थे, जिसमें से एक को समुद्री लुटेरों की ओर से की गई फायरिंग में गोली लग गई थी। भारतीय नौसेना इस घायल सदस्य को विशेष इलाज के लिए ओमान के एक पोर्ट ले गए हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal