महाराजा बिजली पासी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
लखनऊ। महाराजा बिजली पासी के जन्म उत्सव पर, उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री रुपेश कुमार, श्याम बाबू रावत एडवोकेट हाई कोर्ट, संजय रावत एडवोकेट, दिनेश कुमार लोधी समाजसेवी, दिलीप कुमार एडवोकेट, आशीष रावत एडवोकेट सहित तमाम लोगों ने महाराजा बिजली पासी किला आशियाना में बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर रुपेश कुमार ने कहा कि महाराजा बिजली पासी महापराक्रमी हिदू हृदय सम्राट राजा थे। उनका शासनकाल 1150 ईस्वी से 1184 ईस्वी तक बहुत ही अल्प समय का रहा। उत्तरी भारत के लखनऊ के बिजनौरगढ़ के राजा के रूप में जाने जाते थे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश अवध क्षेत्र है। महाराजा बिजली पासी ने जनता से राजा कन्नौज के राजा जयचंद को कर देने से मना कर दिया जिसके फलस्वरूप राजा जयचंद ने कई बार हमला करने का प्रयास किया परंतु आस पड़ोस के महाराजाओं के सहयोग से उन्होंने की बार परास्त किया। अदम्य साहस और लोकप्रियता की वजह से पासी समाज के साथ साथ समस्त हिन्दू उन्हें अपने आदर्श के रूप में आज भी याद करता है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal