Thursday , November 14 2024

पियर्स ब्रॉसनन पर लगे येलोस्टोन नेशनल पार्क में अवैध प्रवेश के आरोप

मशहूर हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन पर अमेरिका के येलोस्टोन नेशनल पार्क में अवैध प्रवेश का आरोप लगा है। इस संबंध में एक्टर को जनवरी में कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

जेम्स बॉन्ड फिल्म सीरीज के लिए मशहूर हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन कानूनी मुसीबत में घिर गए हैं। उन पर येलोस्टोन नेशनल पार्क में अवैध प्रवेश काआरोप लगा है। इस मामले में 23 जनवरी को अभिनेता को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। बता दें कि यूएस नेशनल पार्क सर्विस रेंजर्स ने पियर्स ब्रॉसनन पर येलोस्टोन नेशनल पार्क में अवैध तरीके से प्रवेश करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेम्स बॉन्ड फेम एक्टर ने पार्क में बीते एक नवंबर को अवैध प्रवेश किया। हालांकि, अभिनेता और उनकी टीम ने अभी तक इस खबर पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।