आमिर खान की बेटी आयरा खान ने बीते दिनों में नूपुर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज की. कोर्ट मैरिज के बाद अब उन्होंने शानदार शादी की है. दोनों ने उदयपुर में क्रिश्यचियन रीति-रिवाजों से शादी की है. क्रिश्यचियन शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रही है.झीलों के शहर में दोनों प्रेमी ने शादी की.
बता दें कि उदयपुर के होटल ताज अरावली पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए.व्हाइट ब्राइडल गाउन में आयरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं, नूपुर शिकरे पेंट सूट में हैंडसम दिख रहे थे.रॉयल वेडिंग में होटल के मयूर बाग को व्हाइट थीम से सजाया गया था.
ये भी बता दें कि शादी से पहले इस कपल की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी. जिसमें आयरा खान काफी ज्यादा हैवी कपड़ों में दिखाई दे रही थी. संगीत सेरेमनी में आमिर की पूरी फैमिली के साथ कुछ करीबी दोस्त थे, जो साथ में दिखाई दे रहे थे.
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal