शुक्रवार को पुलिस की टीम ने गीता कॉलोनी की गलियों से लेकर और यमुना खादर क्षेत्र से ड्रोन उड़ाया और सर्च अभियान चलाया। 26 जनवरी के दिन शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।
गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस की टीम ने गीता कॉलोनी की गलियों से लेकर और यमुना खादर क्षेत्र से ड्रोन उड़ाया और सर्च अभियान चलाया। वहीं 26 जनवरी के दिन शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।
गणतंत्र दिवस के दिन जाम नहीं छलकेगा। दिल्ली आबकारी नियमावली, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के तहत सरकार ने इस दिन ड्राई-डे घोषित किया है। इसके अलावा गुरु रविदास, स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, महा शिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे को भी शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। हालांकि शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एल-15 लाइसेंस लेने वालों पर लागू नहीं होगा। वहां ठहरे मेहमानों को शराब परोसी जा सकेगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal