Thursday , November 14 2024

नाइजीरिया: बिल्डिंग में रखा था विस्फोटक, ब्लास्ट में गई दो लोगों की जान…

नाइजीरिया के ओयो राज्य में स्थित एक निजी बिल्डिंग में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है।

ओयो राज्य के गवर्नर ने बुधवार को बताया कि आवास में विस्फोटक रखा था, जिसमें ब्लास्ट हो गया और दो लोगों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

धमाके की चपेट में आए कई घर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इसकी चपेट में आने से कई घर भी तबाह हो गए। गवर्नर सेई माकिंडे ने एक बयान में कहा कि विस्फोट में घायल हुए 77 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकतर लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

घर में रखा था भारी मात्रा में विस्फोटक
गवर्नर सेई माकिंडे ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को शुरुआत जांच से पता चला है कि एक मकान पर अवैध खनन करने वालों ने कब्जा कर रखा था और उन्होंने भारी मात्रा में विस्फोटक को जमा किया था। जिसके कारण ये विस्फोट हुआ है।

माकिंडे ने कहा कि घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान जारी है। राज्य सरकार उन लोगों को अस्थायी आवास उपलब्ध कराएगी, जिन्होंने इस विस्फोट में अपने घरों को खो दिया है।