पटनाः पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कंपकंपा देने वाली शीतलहर के जारी कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना में आठवीं कक्षा तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 20 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को यहां एक पत्र जारी कर जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों (प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित) की आठवीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर इस अवधि तक के लिए रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि कक्षा-नौवीं से आगे की कक्षाएं उचित सावधानियों के साथ जारी रहेंगी और उन्हें सुबह 09.00 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच संचालन की अनुमति दी गई है।
वहीं चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को छूट दी जाएगी। यह आदेश 17 जनवरी से 20 जनवरी तक लागू रहेगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal