काशीपुर: राज्य स्तरीय टेनिसबॉल चैंपियनशिप में काशीपुर की खिलाड़ी वर्षा ने स्वर्णपदक पर कब्जा जमाया है। कालाढूंगी में पिछले दिनों हुई राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऊधमसिंह नगर की टीम ने नैनीताल को हराया। वर्षा ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन 2-6 फरवरी तक पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच मनमोहन सिंह बसेड़ा को दिया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal