Saturday , April 12 2025

मध्यप्रदेश : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को प्रदेश में आधे दिन का अवकाश घोषित

केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन का अवकाश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को शासकीय कार्यालयों में आधे दिन 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा।

बता दें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सार्वजनिक जगहों के साथ ही मंदिरों में स्क्रीन लगा कर किया जाएगा। आधे दिन के अवकाश घोषित करने का उद्देश्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण लोग देख सकें है। वहीं, मंदिरों और नदियों के घाट पर दीपदान होगा। वहीं, 21 जनवरी से 26 जनवरी तक सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी। वहीं, पंचायत स्तर पर रामचरित्र मानस, हनुमान चालीसा और रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।