टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट आखिरी बार सीरियल ‘बेहद 2’ में नजर आई थीं। इस सीरियल के बाद जेनिफर एक लंबे ब्रेक पर चली गई थीं।अब जेनिफर अपने नए शो ‘रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ से इंडस्ट्री में वापसी के लिए तैयार हैं। इस सीरियल में जेनिफर विंगेट के साथ करण वाही नजर आएंगे। दर्शकों को उनके इस शो का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में आज शो का पहला लुक जारी किया गया है। जारी किए वीडियो में करण और जेनिफर की जबर्दस्त जोड़ी देखने को मिल रही है।
सोनी लिव ने साझा किया वीडियो
जेनिफर विंगेट इस शो में अनुष्का रायसिंघानी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, करण वाही इसमें विराट रायसिंघानी की भूमिका निभाएंगे। सोनी लिव ने वीडियो साझा कर लिखा, सोनी लिव एक्सक्लूसिव ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ एक सम्मोहक कोर्ट रूम ड्रामा पेश करता है, जो विभिन्न विचारधाराओं और अपनी नौकरियों के दृष्टिकोण वाले युवा कानून पेशेवरों के जीवन को जटिल रूप से बुनता है।’
वकील की भूमिका में नजर आएंगी जेनिफर
आगे लिखा, ‘अनुष्का से मिलें, एक तेज-तर्रार युवा वकील जो अपने पिता की लॉ फर्म में अपनी पहचान बना रही है और प्रत्येक मामले में अपनी नैतिकता के साथ खड़ी रहती है। दूसरी तरफ, विराट, एक विनम्र और प्रेरित वकील हैं, जिसे कंपनी का असली उत्तराधिकारी माना जाता है।’
‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ में ये कलाकार आएंगे नजर
सोनी लिव ने आगे लिखा, ‘फर्म में एक ट्रेनी अंकिता रस्तोगी है, जो एक गहरे रहस्य को छुपाते हुए अपना रास्ता खोज रही हैं।’ ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ में जेनिफर विंगेट और करण वाही के अलावा रीम शेख और संजय नाथ मजर आएंगे। यह एक मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा है, जो इन तीन पेशेवरों के जीवन को एक साथ बुनता है, नैतिक दुविधाओं और आसान के बजाय सही और पसंद की खोज करता है। यह शो जल्द ही सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा।