Monday , November 18 2024

दिल्ली पुलिस के तीन जवानों ने वर्दी को किया शर्मसार, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के तीन जवानों ने एक बार फिर पुलिस की वर्दी को शर्मसार कर दिया। पंजाब में रह रहे भगोड़ा अपराधी को पकड़ने के बजाय उससे रिश्वत लेने के मामले में इन तीनों समेत दो अन्य बर्खास्त जवानों को पंजाब की दसूआर विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारियों ने तीनों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों में दो पुलिसकर्मी हवलदार मनोज व हवलदार योगेंद्र सिंह संसद मार्ग पुलिस स्टेशन और हवलदार जसवीर बाहरी जिले में पीओ स्टाफ में तैनात है। दो अन्य आरोपी हवलदार श्रीपाल और हवलदार राजसिंह दिल्ली पुलिस से बर्खास्त किए जा चुके हैं।

संसद मार्ग थाने में तैनात आरोपी पुलिसकर्मी भी भगोड़ा बदमाश पकडऩे में माहिर थे। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार दसूआ का एक व्यक्ति किसी मामले में भगोड़ा घोषित है। बताया जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी उसे वारंट देने के नाम पर जाते और उससे पैसे लेकर उसे छोड़ आते थे। ये भी बताया जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी उससे कई बार पैसा लेकर आए हैं। बार-बार वसूली से भगोड़ा बदमाश परेशान हो गया।

ये तीनों पुलिसकर्मी दो अन्य बर्खास्त जवानों के साथ तीन दिन पहले उस व्यक्ति के पास पैसे लेने पहुंच गए। परेशान आरोपी ने इस मामले में दसूआ विजिलेंस पुलिस को सूचना दे दी। विजिलेंस पुलिस ने रिश्वत लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया-
पंजाब पुलिस ने इन पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने की सूचना दिल्ली पुलिस को दी। इसके बाद तीनों आरोपी पुलिसकर्मी हवलदार मनोज, हवलदार योगेंद्र सिंह और बाहरी जिले के पीओ स्टाफ में तैनात जसबीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।