Tuesday , April 8 2025

देहरादून : सीवर टैंकर से टकराई बाइक, हादसे में फूड डिलीवरी बॉय की मौत

पटेलनगर में एक सीवर टैंकर से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार फूड डिलीवरी करने वाले युवक की मौत हो गई। युवक मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। उधर, सीवर टैंकर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

घटना माजरा कट पर हुई। मृतक की पहचान अमरीश कुमार (38) पुत्र हरपाल निवासी मुसाइक, मुजफ्फराबाद, फतेहपुर, जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। अमरीश जोमेटो कंपनी में डिलीवरी का काम करता था। वह सोमवार सुबह खाना डिलीवर करने जा रहा था। इसी बीच उसकी बाइक सामने से आ रहे सीवर टैंकर से टकरा गई।

एसएचओ पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के लिए को शव को मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।I