देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। उत्तराखंड भी गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मना रहा है। इस मौके पर विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया गया।
उत्तराखंड के रुद्रपुर की पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
रुद्रपुर की पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने झंडारोहण किया। इसके साथ ही रुद्रपुर में विभिन्न झांकियां निकाली गई।
हल्द्वानी कोतवाली में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मीयों ने झंडारोहण किया।
हल्द्वानी के नगर निगम में झंडारोहण के बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए।
मसूरी के लंढौर चौक पर सार्वजनिक कार्यक्रम में कक्षा तीन की छात्रा ने तिरंगा फहराया।
पहाड़ो की रानी मसूरी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। शहर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति गीतों में प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal