शिकागो में एक बार फिर गोलीबारी के खबर सामने आ रही है। इस हादसे में स्कूल से लौट रहे दो मासूमों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 12.25 बजे हुई।
स्कूल से लौटते वक्त किया हमला
शिकागो अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता लैरी लैंगफोर्ड ने कहा, “दो वाहन रुके और कई लोग बाहर निकले और चार लोगों के साथ स्कूल से लौट रहे लड़कों पर गोलियां चला दीं। उन्हें गंभीर हालत में नॉर्थवेस्टर्न मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया और कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal