अमेरिका में खसरे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, इसको लेकर अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) सतर्क हो गया है। सीडीसी ने स्वास्थ्य प्रदाताओं से खसरे के प्रकोप पर नजर रखने का आग्रह किया है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पिछले साल एक दिसंबर और इस साल 23 जनवरी के बीच, सीडीसी को खसरे के 23 पुष्ट मामलों की सूचना दी गई, जिसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रियों द्वारा खसरे के मामले भी शामिल थे। इनमें से अधिकतर मामले उन बच्चों और किशोरों में थे जिन्हें खसरा युक्त टीका नहीं मिला था।
बिना टीकाकरण वाले होते हैं खसरे का शिकार
सीडीसी के अनुसार, खसरे के मामले अक्सर बिना टीकाकरण वाले या कम टीकाकरण वाले अमेरिकी निवासियों में मिलते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करते हैं और फिर यह बीमारी उन लोगों में फैलाते हैं, जिन्हें खसरे का टीका नहीं लगा है। सीडीसी ने कहा, हाल के सप्ताहों में देखी गई खसरे बढ़ी हुई संख्या वैश्विक खसरे के मामलों में वृद्धि और बीमारी से बढ़ते वैश्विक खतरे को दर्शाती है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal