Sunday , November 17 2024

बिहार इंटर एग्जाम : दो मिनट लेट पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री, सेंटर पर छात्राओं ने जमकर बरसाए ईंट-पत्थर

जिले के 50 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा कई सेंटरों पर जमकर हंगामा किया गया। इसके बावजूद भी उन्हें प्रवेश नहीं मिला।

शहर के आदर्श केंद्र मारवाड़ी पाठशाला और क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा देने पहुंची छात्राएं ने दीवार कूद कर केंद्र में प्रवेश किया। इसके बावजूद भी उन्हें प्रवेश नहीं मिला।

क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल में सुल्तानगंज मुरारका कॉलेज की सात छात्राएं 9:02 पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी, लेकिन गेट नहीं खुलने के कारण बार-बार वहां मौजूद अधिकारियों से गेट खोलने की अनुरोध करती रहीं। लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो परीक्षा छूटने की डर से वहां मौजूद छात्राएं आक्रोशित हो गई।

इसके बाद तो पहले उन्होंने वहां रखे ईंट से लोहे के ग्रिल पर वार करना शुरू किया। जब ताला नहीं टूटा तो उसके पास छोटे-छोटे पत्थर लेकर अंदर बरसाने शुरू कर दिए। जिसके कारण अंदर बैठे पुलिस कर भी वहां से भागे।

इसके बाद वहां मौजूद 15 फीट दीवार पर चढ़कर सभी छात्राएं अंदर प्रवेश कर गई और अंदर से ग्रिल खोलने का प्रयास की। इसके बावजूद भी उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। वहीं, दूसरी तरफ आदर्श केंद्र मारवाड़ी पाठशाला पर भी लगभग नवगछिया अनुमंडल के 15 से अधिक छात्राओं को प्रवेश नहीं मिला।

इसके कारण कई छात्राएं दीवार फांदकर अंदर चली गई। लेकिन उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति केंद्राधिक्षक द्वारा नहीं दी गई। दोनों जगह से परीक्षार्थियों को बाहर कर दिया गया। वही सबौर स्थित बालिका उच्च विद्यालय में भी दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों का परीक्षा विलंब से आने के कारण छूट गया लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला।

वहीं घटना की सूचना मिलने के सिटी एसपी मिस्टर राज मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहां मौजूद परीक्षार्थियों के परिजनों को दंगा नियंत्रण पुलिस द्वारा खदेड़ कर भगाया गया। वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक जिले भर में लगभग पांच दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों की पहली पाली की परीक्षा छूटने की सूचना मिली है।

लेट आने वाले परीक्षार्थियों को भी मिला प्रवेश
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया था की परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। गुरुवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय में बायोलॉजी की परीक्षा थी। पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक होने थी। इसके लिए 9:00 बजे प्रवेश बंद कर दिया गया था।

इसके बावजूद भी नव स्थापित जिला स्कूल में करीब दो दर्शन से अधिक परीक्षार्थियों को 9:25 बजे तक प्रवेश दिया गया। वहां मौजूद परीक्षार्थी जब प्रवेश नहीं मिलने की वजह से दीवार पर चढ़ने लगे तो प्रवेश दिया गया था।

वहीं आदमपुर स्थित सीएमएस स्कूल में भी तीन परीक्षार्थियों को विलंब से आने के कारण पहले तो बाहर रखा गया, लेकिन बाद में उन्हें प्रवेश दे दिया गया। आदर्श केंद्र मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल पर कहलगांव की एक छात्रा 9:30 पर केंद्र पर पहुंची थी। पहले तो उन्हें प्रवेश नहीं मिला, लेकिन बाद में उन्हें भी अंदर ले लिया गया।

जाम के कारण लेट पहुंचे थे परीक्षार्थी
क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने बताया कि अकबरनगर में सड़क बनने की वजह से काफी देर तक जाम लग रहा है जिसके कारण परीक्षा केंद्र पर होने में देरी हो गई। वहीं वहां मौजूद परीक्षार्थियों के स्वजनों ने बताया कि सभी सातों परीक्षार्थी 9:02 पर केंद्र पर पहुंच गए थे। इसके बावजूद भी प्रवेश नहीं मिला। केंद्राधिक्षक को यह समझना चाहिए था कि परीक्षार्थी जाम में भी फंस सकते हैं।

दो परीक्षा केंद्रों से हंगामे की सूचना मिली थी। उसकी जांच की जा रही है। कहां-कहां परीक्षा क्योंकि परीक्षा छूटी है, यह पता किया जा रहा है। बोर्ड के निर्देशानुसार 9:00 बजे के बाद प्रवेश पर मनाही थी।
मिस्टर राज सिटी एसपी