विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट / अपर सत्र न्यायाधीश ने थाना असमोली में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास व 30- 30 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया। शासकीय अधिवक्ता पॉक्सो एक्ट नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि थाना असमोली में क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने 23 जुलाई 2021 पुलिस को तहरीर देकर गांव के दो युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बताया था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी के साथ गांव के रहने वाले मुकेश पाल व चित्रदेव ने खेत पर दुष्कर्म किया था। साथ ही दुष्कर्म की बात किसी और से कहने पर जान से मारने की धमकी दे कर मौके से चले गए। डर के कारण उसकी बेटी ने कोई बात नहीं बताई थी। लड़की ने तबीयत खराब होने के बाद अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
तब वह मामले की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस के पास गया। थाना असमोली ने 23 जुलाई 2021 को ही पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली। तथा पीड़िता के बयान भी लिए । इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोपियों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट / अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव के न्यायालय में हुई।
जहां न्यायालय ने सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को दोषी माना। जिसके बाद दोनों आरोपियों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास और 30-30 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड की धनराशि अदा न करने पर दोनों को तीन वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal