Thursday , November 14 2024

अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू अपनी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं। वह अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे तो भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री के साथ 70 सदस्यीय दल अयोध्या पहुंचा है। अब से कुछ ही देर में सीएम पेमा खांडू अपने सहयोगियों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।

राम मंदिर का बनना पूरे देश के लिए खुशी की बात
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या में पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद मंदिर का निर्माण हो गया है। यह पूरे देश के लिए खुशी की बात है। इससे पूरे देश में रामराज्य आ गया है।