अमेरिका के शिकागो में हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली की हत्या कर दी गई।
भारतीय छात्र पर उसके घर के पास चार हथियारबंद लुटेरों ने हमला कर दिया। हमले में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना की जानकारी देते हुए शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि वह पीड़ित सैयद मजाहिर अली के साथ-साथ भारत में उनकी पत्नी के भी संपर्क में है।
भारतीय दुतावास ने अली के परिवार से किया संपर्क
भारत सरकार ने हैदराबाद के रहने वाले अली और उनके परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “वाणिज्य दूतावास भारत में सैयद मजाहिर अली और उनकी पत्नी सैयदा रुकिया फातिमा रजवी के संपर्क में है और हमारी तरफ से उनके परिवारजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।”
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर लगातार हो रहे हमले
इस वारदात की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि अली लहूलुहान हो चुका है। बता दें कि अमेरिका में लगातार भारतीय छात्रों पर हमले बढ़ रहे हैं।
पिछले हफ्ते ओहियो में एक भारतीय छात्र की हुई थी मौत
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों के खिलाफ हमले बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते, अमेरिका में श्रेयस रेड्डी नाम का एक भारतीय छात्र ओहियो के सिनसिनाटी में मृत पाया गया था। हालांकि, उनकी मृत्यु का कारण अभी तक पता नहीं चला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड्डी लिंडर स्कूल ऑफ बिजनेस का छात्र था।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal