उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को विजिलेंस टीम ने सदर तहसील के बाबू को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बीएलओ से ड्यूटी काटने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत पर विजिलेंस टीम पहुंची और मौके से दबोच लिया।
सदर तहसील में तैनात बाबू के पास बीएलओ की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी है। एक शिक्षक ने परेशानी के चलते ड्यूटी न लगाने की बात कही। इस पर बाबू ने शिक्षक से 10 हजार रुपये घूस की मांग की। शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने बाबू को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal