Sunday , February 11 2024

हल्द्वानी हिंसा पर आजाद का बड़ा बयान

दून के छात्र नेता आज़म नबी आजाद ने अपने बयान में कहा है .हल्द्वानी में 8 फरवरी 2024 को हुई हिंसा में यह सवाल पहले दिन से हमने उठाया कि इस प्रकरण में इंटेलिजेंस इनपुट था या नहीं.अब एक स्थानीय न्यूज़ पोर्टल- पहाड़ समाचार ने लिखा है कि एल आई यू ने हिंसा की चेतावनी दी थी. पोर्टल ने एल आई यू रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट भी लगाया है. उक्त स्क्रीन शॉट में तो दिख रहा है कि एल आई यू ने 31 जनवरी, 2 फरवरी और 3 फरवरी को स्थिति की संवेदनशीलता के संदर्भ में चेतावनी दी थी.

अब प्रश्न यह है कि क्या यह रिपोर्ट सही है?

अगर यह सच है तो फिर स्थिति की संवेदनशीलता को नज़रअंदाज़ करके हिंसा होने देने के पीछे कौन था- नैनीताल जिले के डीएम- एसएसपी या स्वयं आप मुख्यमंत्री जी ?

अगर यह असली नहीं है तो सवाल फिर खड़ा है, इंटेलिजेंस इनपुट था या नहीं?

सरकार को सामने आकर हकीकत बतानी चाहिए