कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग पार करते समय शनिवार रात करीब 2:30 बजे टायर फटने से सीमेंट लदा ट्रक रेलवे ट्रैक पर पलट गया। इससे पांच ट्रेनें पांच घंटे तक जहां-तहां खड़ी रहीं। इनमें एक मालगाड़ी भी शामिल रही।
सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रक को क्रेन की मदद से ट्रैक से हटाया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया। करीब पांच घंटे तक चार सवारी गाड़ी रुकी रहने से उसमें सवार यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन के 25-सी समपार फाटक के बीच रेल लाइन पर शनिवार रात टायर फटने की वजह से पलटे ट्रक को रेल अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने हाइड्रा मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया।
रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बाधित रेल ट्रैक खाली कर ट्रेनों का संचालन बहाल किया गया। इस दौरान रेलवे के इसरार अहमद, उपनिरीक्षक शिव शरण, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जीतेंद्र गुप्ता सहित रेलवे व सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।
पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार रात ट्रक का पहिया फट गया था। इस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया गया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
कैंपियरगंज में रेलवे क्रासिंग के ट्रैक पर ट्रक पलटने से एक मालगाड़ी चार घंटे तक खड़ी रही। पीपीगंज में ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस को तीन घंटे 50 मिनट तक रुकना पड़ा। मानीराम में मुंबई-पनवेल एक्सप्रेस को दो घंटे रुकना पड़ा। आनंदनगर जंक्शन पर मैलानी एक्सप्रेस को 2 घंटे 41 मिनट और नौतनवां-गोरखपुर डेमू को दो घंटे 25 मिनट तक रोकना पड़ा। इस बीच इन ट्रेनों में सवार यात्रियों को काफी परेशानी हुई।