मेरठ में क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने गुम हुए सौ से भी ज्यादा मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने मंगलवार को पुलिस लाइन में लोगों को बुलाकर मोबाइल सौंपे।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच की मदद से पुलिस को यह कामयाबी मिली है। तीन माह पहले भी इसी तरह सैकड़ों मोबाइल बरामद कर लोगों को सौंपे गए थे।
अब फिर से 101 मोबाइल पुलिस ने सकुशल बरादम किए हैं। बताया गया कि आसपास के कई जिलों से भी बरामदगी हुईं हैं। वहीं अपना खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने मेरठ पुलिस का आभार व्यक्त किया।