Friday , November 29 2024

NZ vs SA: केन विलियमसन ने टेस्‍ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

केन विलियमसन का टेस्‍ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्‍टन में चल रहे दूसरे टेस्‍ट की चौथी पारी में केन विलियमसन ने शतक जड़कर एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विलियमसन टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

न्‍यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को दूसरे टेस्‍ट में 267 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। केन विलियमसन ने एक छोर पर डटकर प्रोटियाज गेंदबाजों का सामना किया और अपने टेस्‍ट करियर का 32वां शतक जड़ दिया। वो 260 गेंदों में 12 चौके और दो छक्‍के की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद रहे।

विलियमसन का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
केन विलियमसन ने 203 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। केन विलियमसन ने अपने टेस्‍ट करियर की 172वीं पारी में 32वां शतक पूरा किया। उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था। ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने 174 पारियों में 32 शतक जमाए थे।

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग सबसे तेज 32 टेस्‍ट शतक जमाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पूर्व कंगारू कप्‍तान पोंटिंग ने 176वीं पारी में 32वां सैकड़ा जड़ा था। भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। तेंदुलकर ने 179वीं पारी में 32वां शतक जमाया था। पाकिस्‍तान के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज यूनिस खान ने 183 पारियों में 32वां शतक पूरा करके टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा किया।

विलियमसन ने जड़ा तीसरा शतक
केन विलियमसन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्‍होंने पिछली चार पारियों में तीसरा शतक जड़ा। विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जमाए थे। तब उन्‍होंने क्रमश: 118 व 109 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में वो 43 रन पर आउट हुए और दूसरी पारी में रिकॉर्ड नाबाद 133 रन बनाए।

न्‍यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका का किया क्‍लीन स्‍वीप
न्‍यूजीलैंड ने केन विलियमसन के शतक की मदद से शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्‍ट में 7 विकेट से पराजित किया। इसी के साथ कीवी टीम ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में प्रोटियाज का 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। इससे पहले न्‍यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्‍ट में 281 रन के विशाल अंतर से मात दी थी।