Thursday , November 21 2024

हैदराबाद की ज्वैलरी शॉप में चाकू की नोक पर लूटपाट…

हैदराबाद में एक ज्वैलरी शॉप में लूटपाट की घटना सामने आई है। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में तीन लोगों को चाकू की नोक पर दुकान में लूटपाट करते देखा गया। यह घटना हैदराबाद के चदरघाट पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत अकबरबाग इलाके में करीब 1 बजकर 30 मिनट पर हुई।

सीसीटीवी में कैद हुआ चाकू से वार
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि टोपी और मास्क पहने एक व्यक्ति पहले दुकान में प्रवेश करता है और कुछ आभूषणों की जांच करता है। जैसे ही दुकानदार ने उसे गहने दिखाए, एक अन्य व्यक्ति भी टोपी पहने हुए और चेहरे को कपड़े से ढका हुआ अंदर आता है। दूसरा व्यक्ति अंदर आते ही काउंटर पर चढ़कर दुकानदार पर चाकू से हमला कर देता है।

कुछ ही सेकंड में हेलमेट पहने हुए एक और व्यक्ति दुकान में आया और एक बैग में आभूषण के बक्से इकट्ठा करना शुरू कर देता है।

डकैती के दौरान दुकानदार को फर्श पर लेटने के लिए भी मजबूर होना पड़ता है।

घायल दुकानदार अस्पताल में भर्ती
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लुटेरों ने यह सुनिश्चित किया था कि उस समय दुकान के अंदर और आसपास कम से कम आवाजाही हो और उन्होंने इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया। चाकू लगने से घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस तीन लोगों की तलाश कर रही है।

चदरगाट पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी प्रकाश रेड्डी ने कहा कि हमें चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का भरोसा है।