इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) हैदराबाद में दीक्षांत समारोह के अवसर पर, शहर के ओजोन ग्रुप के निदेशक सागर मंगला अकादमिक उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में उभरे। उन्होंने फैमिली बिजनेस मास्टर कार्यक्रम में 120 छात्रों के बीच शीर्ष 5 उच्चतम अंक प्राप्त किए। सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित समारोह ने शैक्षणिक क्षेत्र में मंगला की असाधारण उपलब्धि को चिह्नित किया।
सागर मंगला को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के सम्मान में एक विशिष्ट पुरस्कार और पदक से सम्मानित किया गया है। सागर मंगला ने न केवल अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन अच्छे अंकों के साथ पूरी की, बल्कि उन्होंने डीन की सूची में एक प्रतिष्ठित स्थान भी हासिल किया है। ओजोन ग्रुप के निदेशक सागर मंगला अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता ओजोन ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण मंगला को देते हैं। उनके अलीगढ़ आने पर भव्य तौर पर स्वागत भी किया जाएगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal