Sunday , February 18 2024

कानपुर : एचबीटीयू से जांच के बाद होंगे 122 करोड़ के विकास कार्य

कानपुर नगर निगम ने शहर में 122 करोड़ रुपये से विकास कार्य करने का खाका खींचा है। 15वें वित्त, अवस्थापना और नगर निगम निधि से ये कार्य होने हैं। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने अनियमितता को रोकने के लिए टेंडर से पहले ही स्वीकृत इस्टीमेट की जांच एचबीटीयू से कराने के आदेश दिए हैं।

15वें वित्त आयोग से सड़कें, इंटरलॉकिंग, ग्रीन बेल्ट आदि का निर्माण होना है। अवस्थापना निधि से सिद्धनाथ कॉरिडोर, जागेश्वर मंदिर का कायाकल्प, बारातशाला, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए सर्वोदयनगर स्थित नगर निगम विद्यालय को विकसित किया जाएगा। इसी तरह नगर निगम निधि से पार्षद कोटे के कार्य होने हैं। इससे एयर पॉल्यूशन कंट्रोल, सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया जाएगा।