प्रख्यात लेखक और सांसद शशि थरूर को मंगलवार को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। थरूर को फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर ने फ्रांसीसी दूतावास में थरूर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। फ्रांस सरकार ने अगस्त 2022 में थरूर को पुरस्कार देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें यह पुरस्कार मंगलवार को दिया गया।
फ्रांसीसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि डॉ. थरूर को यह सम्मान भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने, अंतरराष्ट्रीय शांति और सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता और फ्रांस के मित्र के रूप में उनके अथक प्रयासों के लिए दिया गया है। थरूर ने कहा कि वह सम्मान स्वीकार करके बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
शशि थरूर ने दी ये प्रतिक्रिया
शशि थरूर ने कहा, “एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो फ्रांस, उसके लोगों, उनकी भाषा और उनकी संस्कृति, विशेष रूप से उनके साहित्य और सिनेमा की प्रशंसा करता है, मैं आपके देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने पर बहुत आभारी हूं।”
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal