अमेरिका के मध्य कैलिफोर्निया में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक वैन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है।
आठ लोगों की सड़क हादसे में मौत
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, ये हादसा शुक्रवार मध्य कैलिफोर्निया के मदेरा सिटी में हुआ। पुलिस ने बताया कि मध्य कैलिफोर्निया में एक वैन में सवार सात किसान और पिकअप ट्रक के चालक की मौत हो गई।
हादसे में वैन हुई क्षतिग्रस्त
अधिकारी जेवियर रुवलकाबा ने कहा कि ये हादसा सुबह 6:15 बजे मदेरा सिटी के पास हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था कि वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रुवलकाबा ने कहा कि वैन में सवार एक किसान हादसे में घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वैन में सवार लोगों ने नहीं पहना था सीट बेल्ट
अधिकारी के अनुसार, सिर्फ दो लोगों ने ही सीट बेल्ट पहना हुआ था। उन्होंने कहा कि वैन में सवार अगर बाकी लोगों ने सीट बेल्ट पहना होता तो वह लोग बच सकते थे। रुवलकाबा ने कहा कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि काले रंग का पिकअप ट्रक दो-लेन वाले राजमार्ग पर रैश ड्राइविंग कर रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि चालक ने किसी तरह का कोई नशा किया था या नहीं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal