लखीमपुर खीरी के रमियाबेहड़ ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल में तैनात हेड मास्टर पर कक्षा एक की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। मामले की जानकारी होने पर गांव वालों ने शुक्रवार को स्कूल में हंगामा किया। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी शिक्षक को लेकर चौकी आई। उधर, शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
शुक्रवार दोपहर बाद गांव के कई ग्रामीण प्राइमरी स्कूल पहुंचे और हेड मास्टर सिकंदर अली पर कक्षा एक की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ देख शिक्षक ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस हेड मास्टर को अपने साथ पुलिस चौकी ले आई। मामला संज्ञान में आने पर शिक्षा विभाग से एआरपी अनीता को छात्रा के घर भेजकर बयान दर्ज करवाए। एआरपी की आख्या के आधार पर बीईओ ने बीएसए को पूरे मामले की जानकारी दी।
बीईओ हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जांच कमेटी बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर छात्रा और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शिक्षक पुलिस हिरासत में है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal