नगालैंड की राजधानी कोहिमा में आयोजित खेलो इंडिया विश्वविद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया है। 22 से 26 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में एक रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का प्रतिनिधित्व करते हुए 55 किलो भार वर्ग में वाराणसी के दिनेश यादव ने कांस्य, पंजाब के लवली विश्वविद्यालय की प्रतिनिधित्व करते हुए 65 किलो भार वर्ग में वाराणसी की फ्रीडम यादव ने कांस्य पदक जीता।
वहीं, 130 किलो भार वर्ग में अयोध्या के राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए काशी के लिंगन यादव ने रजत पदक जीता। वे मूल रूप से गाजीपुर के निवासी हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कोच कोच डॉ. हरिराम यादव, सुभाष चंद्र भारद्वाज, प्रमोद यादव ने खुशी जताई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal