उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन गांव निवासी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। वहीं, जब वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal