मेरठ पुलिस ने सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
मेरठ में पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कंकरखेड़ा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से पेपर लीक करने के सबूत मिले हैं। वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसटीएफ प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई थी। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले सेंधमारी कर सॉल्वर गैंग ने यूपी पुलिस का पेपर लीक कर दिया था। जिसके बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया था। पुलिस तभी से सेंधमारी करने वाले सभी आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
एसटीएफ मेरठ ने मंगलवार रात हाईवे से पेपर लीक करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ सभी आरोपियों को पड़कर कंकरखेड़ा थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के मोबाइल व लैपटॉप से पेपर लीक से जुड़ीं कई जानकारियां मिलीं। आरोपी पूछताछ में यूपी पुलिस भर्ती को लेकर कई बड़े राज खोल सकते हैं।
वहीं, पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपहिया रोड पठानपुरा, बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी अलीपुर थाना सरधना, प्रवीण पुत्र ओमपाल सिंह निवासी नगलाताशी, रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी गोलाबढ़ थाना टीपी नगर, नवीन पुत्र सुलेख चंद व साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा के रूप में हुई।
बताया गया कि इस गैंग में कुल 14 सदस्य हैं। पुलिस फरार आठ आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
1. दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपविया रोड पठानपुरा कंकरखेड़ा
2. बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम अलीपुर थाना सरधना
3. प्रवीण पुत्र ओमपाल सिंह निवाली नंगलाताशी कंकरखेड़ा
4. रोहित उर्फ ललित पुत्र विनोद कुमार निवासी गोलागढ़ थाना टीपीनगर
5. नवीन पुत्र सलेखचंद निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा
6. साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal