Sunday , November 17 2024

एयरबस को भारत में नई पीढ़ी के एच160 हेलीकॉप्टर के लिए मिली डीजीसीए की मंजूरी

एयरबस को भारत में नई पीढ़ी के अपने एच160 हेलीकॉप्टर के लिए विमानन नियामक डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है। सिंगल-इंजन एच125 और डौफिन सहित एयरबस के 100 से अधिक हेलीकॉप्टर देश में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

एयरबस ने क्या कुछ कहा?
एयरबस ने गुरुवार को कहा कि उसके एच160 हेलीकॉप्टर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्वीकृति पत्र दे दिया है। बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर एच160 का उपयोग आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं, अपतटीय परिवहन, प्राइवेट और व्यावसायिक विमानन और सार्वजनिक सेवाओं सहित अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

एयरबस हेलीकाप्टर इंडिया और साउथ एशिया के प्रमुख सनी गुगलानी ने कहा कि डीजीसीए की मंजूरी से भारत में दुनिया के सबसे आधुनिक हेलीकॉप्टर की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त होगा। इसकी शुरुआत कारपोरेट ग्राहक से होगी। इसके बाद अन्य प्रकार के मिशनों में भी इसकी तैनाती हो सकती है। उन्होंने कहा,

एयरबस हेलीकॉप्टर भारत में हेलीकॉप्टर ईकोसिस्टम विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।