Thursday , November 14 2024

यूपी विधान परिषद चुनाव: सपा के तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए सपा के तीन प्रत्याशियों ने सोमवार को विधान भवन में नामांकन दाखिल कर दिया। आज नामांकन का आखिरी दिन था।

सपा ने बलराम यादव, गुड्डू जमाली और किरण पाल कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। विधान परिषद की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा व सहयोगी दलों ने 10 व सपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

सपा की तरफ से प्रत्याशियों को लेकर सोमवार सुबह तक कयास जारी रहा। आखिरकार तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इसके पहले पार्टी के मैनपुरी के जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे।

भाजपा ने सात सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार व रालोद-अपना दल एस व सुभासपा से एक-एक प्रत्याशी
भाजपा की तरफ से डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह और मोहित बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया गया। जबकि अपना दल एस से आशीष पटेल, रालोद से योगेश चौधरी और सुभासपा से विच्छेलाल राजभर ने नामांकन दाखिल किया।