उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नेशनल हाइवे 34 पर रविवार की रात एक बाइक मार्ग पर खडे़ ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक साथी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन ने बताया कि तीनों दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे।
बेवर थाना क्षेत्र में रविवार की रात एनएच 34 पर कस्बे से होकर गुजरने वाले बाईपास एक बाइक मार्ग पर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। देर रात हुए हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीर रुक गए। राहगीरों ने हादसे के के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक मोहर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
मौके पर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं एक साथी को गंभीर हालत में तड़प राह था। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। मृतकों की जेब में मिले कागजात आदि के आधार पर मृतकों की पहचान सूरज पाल राजपूत (21) निवासी अब्दुलपुर थाना सांडी जनपद हरदोई और सुमित कुमार राजपूत (20) के रूप में हुई।
घायल साथी का नाम अनुराग सिंह निवासी मुबारकपुर टीला थाना कोतवाली कन्नौज है। सूचना मिलने पर पहुंचे मृतकों के परिजन ने बताया कि तीनों युवक दिल्ली में रह कर प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। रविवार की रात वह हरदोई एक दोस्त की बरात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। परिजन के आने के बाद सोमवार को बेवर पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया।